तोड़फोड़ व धमकी को लेकर तीन के खिलाफ अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
22.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तोडफोड व धमकी को लेकर तीन के खिलाफ अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दुकान का ताला तोडकर कीमती सामानों को नष्ट कर देने व विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी देने को लेकर तीन आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर निवासी नागेन्द्र के अनुसार कौशिल्यापुर मे उसकी दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते पन्द्रह सितंबर को गांव के रामसेवक, जियालाल, बड़ेलाल ने रंजिशन उसकी दुकान का ताला तोडकर उसमे रखा कीमती सामान नष्ट कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने विरोध जताया तो आरोपितो ने गालीगलौज करते हुए उसे जानलेवा धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामसेवक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Comments