15 दिनों बाद टूटी पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 September, 2021 17:37
- 435

प्रतापगढ
27.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
15 दिनों से टूटी पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता
बीते दिनों हो रही बारिश से जलमग्न हुए गांव को जल निकासी के लिए प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र के सरसतपुर, सराय, नेवादा, बहुता, गांव जाने वाली मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को ग्राम प्रधान द्वारा खुदवाया गया था। जिससे आवागमन बाधित हो गया था। सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया जब यह बात सामने आई कि प्रधान द्वारा पाइप खुदवा कर निकाल लिया गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस पर प्रधान को फटकार लगाई और कहा कि अगर पाइप प्रधान द्वारा नहीं दिया गया या बरामद नहीं कराई गई तो विधिक कार्रवाई कराई जाएगी ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव में बीते दिनों हो रही बारिश से जलमग्न हुए गांव को जल निकासी के लिए रायपुर गांव के सरसतपुर, सराय, नेवादा, बहुता, गांव जाने वाली मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुलिया को ग्राम प्रधान द्वारा खुदवाया गया था। सूचना पाते ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया में पाइप डलवा कर, किसी तरह आवागमन जारी किया गया। और प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दूसरे दिन पुलिया को खुदवा कर पाइप निकाल दिया गया। जिससे पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया है। सोमवार को 15 दिन बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अपर अभियंता भभूति पांडे मौके पर सरसतपुर, सराय, नेवादा, गांव जाने वाली मार्ग में टूटी पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे। और उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमने यहां पर पुलिया डलवाया था लेकिन पता चला है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद द्वारा रात को 12:00 बजे जेसीबी से काम लगवा कर उस पुलिया को खुदवा कर पुलिया को उठा ले गए हैं। अब इस पर प्रधान के ऊपर प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जाएगी तभी इसका निर्माण हो सकेगा।
Comments