बीमारी से परेशान होकर विवाहिता ने की आत्महत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 August, 2021 18:43
- 435

प्रतापगढ
06.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बीमारी से परेशान होकर विवाहिता ने की आत्महत्या
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिवारी महमदपुर गांव निवासी विवेक पांडे की पत्नी प्रतिमा पांडे उम्र(26)वर्ष ने आज भोर में लगभग 03:00 बजे कमरा बंद कर के दुपट्टे से पंखे मे लटक कर अपनी जान दे दी। परिवार वालों के अनुसार मृतक प्रतिमा काफी दिन से बीमार चल रही थी पेट में जलन और सांस कि गम्भीर बिमारी थी। जिसका इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जिससे परेशान हो कर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को अन्तिम संस्कार के लिए श्रृंगवेरपुर घाट ले गये जहां मृतका के पिता की सूचना पर बाघराय पुलिस ने शव को श्रृंगवेरपुर घाट से ले आकर पीएम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक विवाहित का मायका बाघराय थाना क्षेत्र के ही कुम्भापट्टी अवतारपुर बिहार में है। मृतक प्रतिमा की एक तीन साल का लड़का और एक डेढ़ साल की लड़की है।
Comments