एटीएम से फ्राड करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 17:20
- 433

प्रतापगढ़
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एटीएम से फ्राॅड करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 23.06.2021 को जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को एटीएम हैकर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मिनी डीएक्स-3 डिवायस, 01 अदद साफ्टवेयर सीडी, 19 एटीएम कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद मोटर साइकिल व 29,500/-रु0 नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01. अंगद सिंह पुत्र यशवन्त सिंह नि0 रोजीहाथ थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज।
02. जोगिन्दर सिंह पुत्र महेश सिंह नि0 रोजीहाथ थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज।
03. अरूण सिंह पुत्र लाल प्रसाद सिंह नि0 बसहा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. एक मिनी डीएक्स-3 डिवायस।
02. 01 साफ्टवेयर सीडी।
03. 19 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के)।04. 03 मोबाइल फोन।
05. 03 मोटर साइकिल।
06. 29,500/-रु0 पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 23.06.2021 को थाना कोतवाल नगर के उ0नि0 श्री पुष्पराज सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अमर नाथ राय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के केपी कालेज के मैदान से 03 शातिर एटीएम हैकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 05 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई है। मौके से फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगों का एटीएम के माध्यम से फ्राड कर लोगो का पैसा निकालने का एक गिरोह है। हम लोग कई वर्षों से लोगों को झासा देकर उनका एटीएम/डेविड कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से उनका क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसा निकालने का काम करते हैं। हम लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये हुये मिनी डीएक्स-3 की मदद से उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते हैं, हमारा दूसरा साथी इसी बीच चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है, मिनी डीएक्स-3 में कार्ड का डाटा स्वतः सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद उस मिनी डीएक्स-3 मशीन से कार्ड के डेटा को लैपटाप में ट्रान्सफर कर लेते हैं और उसे मैग्नेटिक एटीएम कार्ड रीडर/राइडर डिवायस की मदद से उस एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते है, इसके बाद पहले से देखे हुये पासवर्ड का प्रयोग करके चिन्हितएटीएम बूथ में जाकर पैसा निकाल लेते हैं। यह मशीन हमारा एक साथी जो मौके से फरार हो गया, उसी ने कहीं से मंगाया है। उसके पास ही मैग्नेटिक एटीएम कार्ड रीडर/राइडर डिवायस, लैपटाप व अन्य डिवायस है। हम लोगों ने अब तक प्रतापगढ़ के कस्बा लालगंज, चिलबिला, मोहनगंज, गडवारा आदि के साथ प्रतापगढ़ शहर व अन्य अलग-अलग जगहों से काफी पैसा निकाला है। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं, वे इन्ही एटीएम फ्राड के पैसें हैं। बरामद मोटर साइकिलोें के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन मोटर साइकिलों का प्रयोग हम लोग एटीएम फ्राड करने के लिए आने जाने हेतु प्रयोग करते हैं।पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0स0 545/21 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471 भादिव व 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट बनाम उपरोक्त सभी।
पुलिस टीम- उ0नि0 पुष्पराज सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। स्वाट प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ राय मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
Comments