जन कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिला लाभ, जीवन में आयी खुशियां-- सांसद

जन कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिला लाभ, जीवन में आयी खुशियां-- सांसद

प्रतापगढ 



20.09.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनकल्याणकारी योजनाओं का अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिला लाभ, जीवन में आयी खुशियां-सांसद 




 प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में लगायी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा किये गये कार्यो जैसे ‘‘मुक्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक’’ की प्रदर्शनी व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का आज मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता जी ने अवलोकन किया। सांसद जी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की लगायी गयी विकास परक एवं लाभार्थी परक योजनाओं की प्रदर्शनी की काफी प्रशंसा की। उन्होने इस दौरान कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है इससे लोगों के जीवन में खुशियां आयी है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हो रहा है जिससे आमजनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की मदद की गयी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, लोगों को कोविड-19 का मुफ्त टीका लगाया गया व मुफ्त इलाज किया गया, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था, हर बेघर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया, हर वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन दी गयी, हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुॅचायी गयी, मिशन कल्याण कल्याण के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना आदि से किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटीकला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि के तहत लोगों को ऋण वितरण एवं टूलकिट देकर रोजगार दिया गया। उन्होने इस दौरान जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि तुलसीसदन में लगायी गयी जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन करें जिससे वह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। यह प्रदर्शनी तुसलीसदन परिसर में दिनांक 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक लगायी गयी है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

तुलसीसदन परिसर में चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, पंचायती राज विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल0ई0डी0 वैन द्वारा प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *