जनता की समस्या से रूबरू हुए अशफाक अहमद

जनता की समस्या से रूबरू हुए अशफाक अहमद

प्रतापगढ 


19.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


जनता की समस्या से रुबरु हुए अशफाक अहमद, 



प्रतापगढ  जनपद के विकास क्षेत्र मान्धाता के ग्राम सभा कटाता मे जनसंपर्क के दौरान युवा वर्ग ने मानधाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं विश्वनाथ गंज के लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद का जोरदार ढंग से स्वागत किया, विश्वनाथ गंज के भावी विधायक पद प्रत्याशी अशफाक अहमद से मिलने और अपनी समस्या बताने के लिए स्थानीय जनता उमड पडी और देखते ही देखते अशफाक अहमद का जनसंपर्क कार्यक्रम एक जनसभा मे तब्दील हो गया, समाज के हर वर्ग के लोग अशफाक अहमद से मिलकर अपनी समस्या और अपने ग्राम सभा की समस्या बता रहे थे, ग्राम सभा कटाता के लोगो ने बताया कि गांव मे रास्ते की समस्या है और बारिश मे आवागमन मुश्किल भरा हो जाता है, ग्राम सभा कटाता के लोगो ने बताया कि आज भी गांव मे बिजली की समस्या है, लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद ने जनता की बात को गंभीरता से सुनने के बाद जनता को को कहा कि आप सभी के सुख-दुख मे मै हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा, आप सभी की समस्या को हल करने का यथा संभव प्रयास होगा, अशफाक अहमद ने बताया कि ग्राम सभा मे गरीब तबके के लोग है जिन्होंने आवास के लिए भी अपनी बात रखी, ग्राम सभा के कई गरीब के कच्चे मकान जर्जर अवस्था मे है, इस दौरान अशफाक अहमद के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पटेल, सुभाष कोटेदार, संजय गौतम, मोहम्मद इरफान, अनीश भाई, और पूर्व बीडीसी याहिया सहित भारी संख्या मे बीडीसी उपस्थित थे / बतादे कि विश्वनाथ गंज विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद पिछले दो माह से लगातार जनता के बीच है और जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगो की समस्या से रुबरु होने और हल् करने का यथा संभव प्रयास कर रहे है, जनता के बीच अशफाक अहमद की लोकप्रियता बढी है, पिछले दिनो तीन दिन हुई लगातार बारिश से कई गरीब के जर्जर मकान ढहने से उनके दरवाजे पहुंचकर आर्थिक मदद भी की है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *