पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान के उत्पीड़न की शिकायत विधायक ने की एडीजी से
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 July, 2021 16:44
- 1189

PPN NEWS
प्रतापगढ
17.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान के उत्पीड़न की शिकायत विधायक ने की एडीजी से
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू पुलिस द्वारा नेवादा ग्राम प्रधान राजेश सिंह के उत्पीड़न के मामले में विधायक डॉ आरके वर्मा भी हुए मुखर,बोले थानाप्रभारी प्रवीण कुशवाहा से शरीफ लोगो को इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है।अपराधियो को संरक्षण देकर धनदोहन में जुटे है थाना प्रभारी।प्रधान राजेश सिंह की घटना बानगी मात्र है।इससे पहले कई सम्मानित लोगो को अपमानित कर चुके है थाना प्रभारी। विधायक श्री वर्मा आज एडीजी प्रेम प्रकाश से मिलकर अंतू थाना प्रभारी के कृत्यों को अवगत कराते हुए अविलम्ब कार्यवाही की मांग किये।उधर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी पीड़ित प्रधान से मुलाकात करने नेवादा गावँ पहुँचे और प्रधान राजेश सिंह से घटना की जानकारी हासिल कर दोषियो के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाही कराने का भरोसा दिया।
Comments