सांगीपुर घटना के नौ आरोपी भेजे गए जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 September, 2021 18:03
- 463

प्रतापगढ
28.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांगीपुर की घटना के नौ आरोपी भेजे गये जेल
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर मे बीते पचीस सितंबर को ब्लाक परिसर मे हुई घटना को लेकर पुलिस ने मंगलवार को नौ आरोपियो को जेल भेज दिया। जिले के सांसद संगमलाल गुप्ता तथा उनके गनर की ओर से लिखाई गई एफआईआर के तहत पुलिस ने आरोपियो को जगह जगह से हिरासत मे लिया। पुलिस ने मंगलवार को सांगीपुर थाना के नेवादा निवासी बृजेश कुमार सिंह, सुजाखर के नौशाद अली, भैंसना के मो. सगीर, पूरे नेमधर के वीरेन्द्र कुमार मिश्र, रमना गांव के विजय सिंह, कटरिया उदयपुर के प्रमोद कुमार व विनोद कुमार तथा सुजाखर के अब्दुल कादिर व गुरू का पुरवा निवासी प्रभाकर नाथ को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके पूर्व सांगीपुर पुलिस कडी सुरक्षा मे आरोपियो को लेकर सांगीपुर सीएचसी पहुंची। यहां पुलिस की मौजूदगी मे आरोपियो का औपचारिक चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। हालांकि हिरासत मे लिये गये कुछ अन्य आरोपियो को लेकर पुलिस ने मंगलवार को भी चुप्पी साध रखी थी।
Comments