जनपद में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं-- पुलिस अधीक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2021 16:39
- 508

प्रतापगढ़
14.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं--पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ के नवागत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकार परिचय प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस के ऊपर गोली चलाने वालों को पुलिस गोली से देगी जवाब।जनपद में किसी भी प्रकार का अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त पाए जाने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस को सस्पेंड नहीं करके उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके उनको जेल भेजा जाएगा और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुराने शराब माफियाओं की हिस्ट्री खोलकर उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी और जिले में किसी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सूत्रों की माने तो कई लापरवाह थाना पूरभारियों पर गिर सकती है गाज। नये पुलिस अधीक्षक जल्द ही कई थानों का कर सकते हैं औचक निरीक्षण।और थाना प्रभारियों के क्रियाकलापों का आकलन।वैसे नवागत पुलिस अधीक्षक से प्रतापगढ के लोग काफी आशान्वित भी हैं।
Comments