नाला पाट लेने से गांव में हुआ जलभराव, अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 August, 2021 17:59
- 384

प्रतापगढ
31.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाला पाट लेने से गांव में हुआ जलभराव, अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कनावा में पानी का निकास नाला बना हुआ था जो कि सभी गांव का पानी उस नाले से होकर बकुलाही नदी में निकाला गया जिसको अशोक सिंह ने तोड़कर अपने खेत में मिला लिया जिससे पानी का निकास बंद हो गया और खुसानी का पुरवा कनावा गांव का पानी स्थाई हो गया जिससे गांव की कई बीघा खेत और बाग में जलभराव होने लगा बाग के पेड़ गिरने लगे खेतों में जल निकास ना होने से फसल बर्बाद होने लगी इसकी शिकायत घनश्याम जायसवाल उप जिलाधिकारी एवं जिला अधिकारी तक दिए अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई कागजों पर कार्यवाही कर दी जाती है और मौके पर जाकर कोई अधिकारी पानी का निकास की समस्या को निस्तारण नहीं करा पा रहे है जिससे वहां के आम जनमानस को बहुत सारी दिक्कतें उठानी पड़ रही और यह अभी से नहीं विगत लगभग 8 वर्षों से यह चला रहा है जिसको घनश्याम जायसवाल गांव के सभी लोग कई बार उच्च अधिकारियों से बताया है और उच्च अधिकारियों के अनुसार नाला खुदवाने की वा पानी निकास के लिए आदेश भी हो गया है लेकिन उसको मौके पर जाकर कोई भी अधिकारी सर्वे करने को तैयार नहीं जिससे गांव सभा कनावा का जल निकास कराया जा सके और बागों को उजड़ने से बचाया जा सके खेत के फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके गांव मे जो जलभराव है उसे भी लोगों को राहत मिल सके।
Comments