आस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, मंगापुर का बाबा अमरनाथ धाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 July, 2021 18:01
- 532

प्रतापगढ
31.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है,मंगापुर का बाबा अमरनाथ धाम
"उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के ब्लॉक सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मंगापुर में विराजमान नर्वदेश्वर भगवान का सिद्धपीठ मंदिर है, जिसे बाबा अमरनाथ के नाम से जाना जाता है। यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है।यह मंदिर सन 2005 में ग्राम बड़हुआं निवासी शिवभक्त गाजीराम साहू ने निर्मित कराया है, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय चर्चित नेता प्रमोद तिवारी ने वैदिक रीति से पूजन करके संपन्न किया था।तीन मंजिल का बना यह मंदिर, गणेश जी एवं मां सरस्वती सहित राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, राधा, कृष्ण, विष्णु, लक्ष्मी, ब्रह्मा, नृसिंह भगवान, मां दुर्गा एवं काली मां की मूर्तियों से सुसज्जित है।बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एवं उनकी टीम के प्रयास के फलस्वरूप क्षेत्र के शिवभक्तों के मासिक आर्थिक सहयोग से दो पुजारियों क्रमश: पंडित राजाराम उपाध्याय एवं पंडित बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा सुबह _ शाम नियमित पूजा आरती शंखध्वनि के साथ विधि विधान से संपन्न हो रही है।बीते अधिकमास (मलमास) के महीने में बाबा धाम में रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन (दुरदुरिया भोज), ओम नमः शिवाय अखंड जाप, यज्ञ हवन, बाल भोग (भंडारा), स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ एवं गोसाईं भोज, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो चुके हैं।संचालन समिति द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। आशा और विश्वास के साथ यह कहा जा सकता है कि मंगापुर का बाबा अमरनाथ धाम आस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।उल्लेखनीय है कि श्रावण (सावन) का पवित्र महीना बाबा भोलेनाथ का बहुत ही प्रिय महीना है। इस महीने में जो शिवभक्त, भगवान शंकर की आराधना एवं जलाभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। इस महीने में कांवरिये भी कांवर उठा कर पवित्र गंगाजल लाकर भोलेनाथ को चढ़ाकर पुण्य लाभ लेते हैं।समिति का प्रयास है कि गत 25 जुलाई 2021 से शुरू हुए पूरे सावन के महीने भर अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्त, बाबा अमरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करें, जिसकी शुरुआत महीने के प्रथम सोमवार को हो चुकी है, जहां बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। समिति का प्रयास है कि इस सावन के महीने में कोई भव्य कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्र के शिवभक्तों में आस्था एवं जागरूकता उत्पन्न की जाए।समिति के परम सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन की परिकल्पना है कि जिस प्रकार से ब्लॉक सांगीपुर के पूर्वांचल में विराजमान बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम की ख्याति उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है, उसी तरह ब्लॉक के पश्चिमांचल में स्थित बाबा अमरनाथ धाम भी एक आस्था का केंद्र बने। उनके द्वारा विशेष निवेदन करते हुए क्षेत्र के समस्त धार्मिक आस्था रखने वाले शिवभक्तों, महिलाओं, बच्चों, व्यापारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे बाबा अमरनाथ धाम पहुंचकर मंदिर के तीनों मंजिलों में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन करें, जलाभिषेक करें,यथाशक्ति दानपात्र में दान देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
Comments