रामपुर खास में बहुमुखी विकास तथा अमन का बना रहेगा मजबूत वातावरण-- प्रमोद तिवारी

रामपुर खास में बहुमुखी विकास तथा अमन का बना रहेगा मजबूत वातावरण-- प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 



19.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



रामपुर खास में बहुमुखी विकास तथा अमन का बना रहेगा मजबूत वातावरण-प्रमोद तिवारी





 केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास में बहुमुखी विकास की योजनाओं को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मिलकर तेजी से अनवरत जारी रहने का ऐलान किया है। रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर आये प्रमोद तिवारी से मिलकर ग्रामीणों ने विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा लोकनिर्माण विभाग से बनी रामपुर बावली वाया रायपुर तियाई वीरशाहपुर पिच मार्ग के लिए विशेष पुर्नमरम्मत योजना के तहत साठ लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त कराये जाने को लेकर उनके तथा विधायक के प्रयासों पर खुशी का इजहार करते हुए दिखे। श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक मोना के इस सफल प्रयास से रामपुर बावली से रायपुर तियाई वीरशाहपुर पिच मार्ग के मरम्मत हो जाने से कई बाजारों तथा गांवों व पुरवों के लेागों को अब आवागमन की भी विशेष सुविधा मिल सकेगी। एक दिवसीय दौरे पर रामपुर खास पहुंचे प्रमोद तिवारी ने तिलकराम गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों के अधिकार की सुरक्षा तथा हर वर्ग एवं क्षेत्र के हर कोने मजबूत विकास के जरिये रामपुर खास की पहचान प्रदेश में आदर्श विधान सभा क्षेत्र के रूप में सदैव बनी दिखेगी। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से इधर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा क्षेत्र में विद्युतीकरण के सुदृर्णीकरण तथा पेयजल की योजना से जुड़ी टंकियों के निर्माण एवं सड़क संसाधन की बहुलता को लेकर संचालित योजनाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। श्री तिवारी ने कोरोना महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए भी विधायक मोना के द्वारा अपने निजी खर्च पर गांव गांव चलाये जा रहे सेनिटाइंजेशन अभियान की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से इसे प्रभावी बनाये जाने को कहा। क्षेत्र के धधुआगाजन में भी प्रमोद तिवारी ने बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों को विकास तथा अमन के मजबूत वातावरण को यहां हर कीमत पर बनाये रखने का भरोसा दिलाया। तिलकराम में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन प्रधान प्रमोद कुमार सरोज ने किया। वही यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल के संयोजन में भी सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी का ग्रामीणों ने उत्साहजनक स्वागत किया। धधुआगाजन में प्रधान गिरजा शंकर द्विवेदी तथा बीडीसी नवीन शुक्ला के संयोजन में भी श्री तिवारी जनविकास पर आधारित कार्यक्रम में शामिल हुए। बाबा घुइसरनाथ धाम में श्री तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक के प्रस्ताव पर संचालित पर्यटन से जुड़ी विकास परियोजना की प्रगति का भी जायजा लिया। सांगीपुर बाजार में श्री तिवारी ने डाॅ0 सौरभ मिश्र के संयोजन में संचालित होने वाली स्वास्थ्य सेवा की सौगात सौपी। यहाॅ प्रमोद तिवारी माधो सिंह के द्वारा आयोजित व्यापारिक संगोष्ठी में शामिल हुए। सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी ने मुरैनी गांव पहुंचकर हाल ही में जयमूर्ति शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विकास सिंह की दुर्घटना में हुई मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। प्रमोद तिवारी ने एक दिवसीय दौरे के तहत सूबेदार का पुरवा, गुड़हा, पट्टी कचेहरा, कुम्भीडाहा, अठेहा तथा खानीपुर तथा ननौती में भी आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी , केडी मिश्रा, छोटे लाल सरोज, उदय शंकर दुबे, दयाराम वर्मा, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, डाॅ0 अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, पवन शुक्ल, त्रिभु तिवारी, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, मुन्ना खां, मो0 मुस्लिम,  नन्हें खां, बलवीर वर्मा, प्रभात ओझा आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *