श्रीमद् भागवत कथा श्रोता की नहीं होती अकाल मृत्यु --आचार्य प्रचंड देव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2021 21:03
- 691

प्रतापगढ
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
श्रीमद् भागवत कथा श्रोता की नहीं होती अकाल मृत्यु----आचार्य प्रचण्ड देव
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर क्षेत्र में स्थित मंगापुर बाजार में मां भगवती दुर्गा का भव्य पंडाल सजाया गया है।
मंगापुर व्यापार मंडल के सहयोग से नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे कर्मकांडी विद्वान पंडित सूरज शास्त्री ने मुख्य यजमान पंडित श्याम सुंदर मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लालमति मिश्रा द्वारा पांडाल में विराजमान देवी देवताओं सहित मां भगवती दुर्गा का विधि विधान से पूजन कराया।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी श्रीधाम अयोध्या से पधारे लब्धप्रतिष्ठित कथाव्यास आचार्य प्रचंड देव जी ने संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के विविध प्रसंगों सहित राजा उत्तानपाद एवं उनकी पत्नी सुनीति एवं सुरुचि तथा पुत्र ध्रुव की गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। आचार्य जी ने शिव पार्वती एवं नारद भगवान के प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि भोले शंकर इतने भोले हैं कि भोला शब्द भी उनके लिए कम पड़ जाता है।
कर्म को परिभाषित करते हुए आचार्य जी ने आगे कहा कि अन्य क्षेत्र में किया गया पाप, तीर्थ क्षेत्र में जाने से विनष्ट होता है लेकिन तीर्थ क्षेत्र में किया गया पाप, इंद्र के वज्र के समान जीवन में सन्लिप्त हो जाता है। कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती।
कथा को रोचक बनाने में ढोलक मास्टर राहुल मिश्रा एवं आर्गनबादक संतराम वर्मा का सराहनीय प्रस्तुतीकरण रहा।
तृतीय दिवस की दुर्गा पूजा, श्रीमद्भागवत कथा एवं आरती में चित्र ही देरी से नव दुर्गा पूजा समिति मंगापुर के पदाधिकारियों भी उत्साह दिख रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह सहित वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, राजेंद्र कुमार मिश्र, हीरा सिंह, संजय त्रिपाठी, दूधनाथ सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, भारत सिंह, जय कांत शुक्ला, पवन सिंह, राजकरन गुप्ता, मल्ला सेठ, शत्रोहन उपाध्याय,राजेंद्र प्रसाद दूबे आदि के अलावा मुख्य यजमान पंडित श्याम सुंदर मिश्रा, बम बहादुर सिंह राजेंद्र, आर यल सिंह, शिव प्रसाद दीक्षित, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, गंगा प्रसाद तिवारी, गजराज सिंह, कामता प्रसाद तिवारी, कन्हैया बक्श सिंह, दिलीप कुमार त्रिपाठी पप्पू, सुशील मिश्रा,सीताराम यादव, राजू सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, सूरज यादव सहित महिलाएं व बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों ने आरती किया। माता रानी के जयकारों के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
Comments