अधिवक्ता पुत्र के साथ घटित घटना का पर्दाफाश न होने से अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

प्रतापगढ
19.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता पुत्र के साथ घटित घटना का पर्दाफाश न होने से अधिवक्ता करेंगे आन्दोलन
दि बार एसोसिएशन कुंडा, प्रतापगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शीतला प्रसाद केसरवानी के पुत्र संजय केसरवानी के साथ विगत 11 सितंबर को रात में प्रयागराज जनपद के लालगोपालगंज से अपने महिला सहकर्मी के साथ अपने घर हथिगंवा आते समय हथिगंवा थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के पास अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू व तमंचे की बट से घायल कर लूटपाट किया था जिसका मुकदमा उसी दिन रात में थाना हथिगंवा में दर्ज हो गया परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी। जबकि पीड़ित आज भी अपना इलाज करा रहा है और पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है इस संबंध में श्री शीतला प्रसाद केसरवानी ने बताया है कि यदि तत्काल मामले का खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो दि बार एसोसिएशन कुंडा ही नहीं पूरे जनपद के अधिवक्ता मैदान में उतरने को मजबूर होंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा
Comments