करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
करंट की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत
प्रतापगढ़ जनपद में विद्युत करंट की चपेट मे आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के रेहुआ निवासी अजय कुमार सिंह 55 पुत्र जंगबहादुर सिंह शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ बजे घर के दरवाजे पर अपनी गाय बांधने के लिए ले जा रहा था। वहीं मौजूद बिजली के पोल के स्टे तार मे उतरे करंट की चपेट मे आ गया। आननफानन मे परिवार के लोग उसे सांगीपुर सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के बेटे अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि बिजली के स्टे तार मे उतरे करंट की चपेट मे आने से उसके पिता की मौत हो गयी। एसओ सत्येन्द्र राय का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजवाया गया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments