पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

प्रतापगढ
12.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा में जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर सघन चेकिंग करने व निरंतर भ्रमणशील रहकर गश्त करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 12.09.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा, विभिन्न स्थानों पर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का औचक निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भी पुलिस बल के साथ शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र/चौराहों-तिराहों/मार्केटों व सर्राफा बाजार आदि स्थानों पर सदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग की गई/करायी गई एवं द्वारा स्थानीय लोगों/दुकानदारों से बातचीत कर कुशलता पूछी गई व उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
Comments