संचारी रोग की रोकथाम को लेकर चलाया गया साफ सफाई व दवाओं के छिड़काव का अभियान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 18:33
- 388

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संचारी रोग की रोकथाम को लेकर चलाया गया साफ सफाई व दवाओं के छिड़काव का अभियान
जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल के निर्देश पर संचारी रोग नियन्त्रण को लेकर नगर पंचायत लालगंज भी चैकन्ना हो गया है। संचारी रोग की रोकथाम के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व ईओ सुभाष चन्द्र सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के वार्डो में कीट नाशक दवाईयों का छिड़काव कराया गया। ईओ ने बताया कि डेगूं , मलेरिया, इन्फेलाइटिस जैसी बीमारियों के रोक थाम को लेकर नगर पंचायत के बाजार खास , गौतमपुर, खालसा सादात, संगियापुर आदि वार्डो में साफ-सफाई कराई गई। यहां संक्रमण से बचाव को लेकर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी कराया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डो में साफ-सफाई व दवाओं के छिड़काव का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
Comments