जिला होमगार्ड्स कार्यालय को किराए का भवन देने हेतु व्यक्ति करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 July, 2021 17:26
- 481

प्रतापगढ
29.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला होमगार्ड्स कार्यालय को किराये का भवन देने हेतु व्यक्ति करें आवेदन
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स डा0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला होमगार्ड्स कार्यालय प्रतापगढ़ के लिये किराये पर न्यूनतम 1620 वर्गफीट का कारपेट एरिया वाले भवन की आवश्यकता है, जिसकी अवस्थिति जनपद मुख्यालय में अन्य सरकारी कार्यालयों से निकट हो, इस भवन में कम से कम मीटिंग हाल व स्टोर रूम सहित 06 कमरे की व्यवस्था हो, 02 शौचालय एवं विभागीय वाहन खड़ा करने सहित कार्मिकों के लिये पार्किंग का पर्याप्त स्थान रिक्त हो। पानी, बिजली, पर्याप्त रोशनी की समुचित व्यवस्था हो। इन शर्तो के अधीन भवन देने के इच्छुक व्यक्ति भवन की लोकेशन एरिया व वांछित किराये की राशि के पूर्ण विवरण के साथ मय भवन नक्शा सहित जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कार्यालय प्रतापगढ़ (चम्पा सुर्ती गेट के पास 37-पल्टन बाजार प्रतापगढ़) 10 दिनों के अन्दर आवेदन करें। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments