बालू के अवैध कारोबार से कुंडा पुलिस को प्रतिमाह हो रही लाखों की आय

बालू के अवैध कारोबार से कुंडा पुलिस को प्रतिमाह हो रही लाखों की आय

प्रतापगढ 



08.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बालू के अवैध कारोबार से कुंडा पुलिस को प्रतिमाह हो रही लाखो की आय



बालू के अवैध कारोबार से प्रतापगढ के कुंडा पुलिस को प्रतिमाह लाखो की आय हो रही है।कल मुझे कुंडा से विहार रोड पर जाना हुआ।रोड के किनारे 3 सौ से अधिक ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर खड़े थे।जिज्ञासा बस मै एक ट्रैक्टर वाले से पूंछ बैठा। उसके बताने से मैं आश्चर्य चकित हो गया।ट्रैक्टर वाले के मुताविक बरसात से पूर्व वह लोग पुलिस को पैसा देकर बालू डंप कर लेते है।बरसात के दिनों नदी में पानी बढ़ जाने की वजह से वह लोग डंप की गई बालू को मोटी रकम लेकर जरूरत मन्दो को बेच देते है।ओवर लोड व मोटी कमाई की रकम से वह लोग पुलिस को भी देते है।पुलिस उनसे प्रति ट्रैक्टर दो हजार रुपये महीने लेती है।इस हिसाब से अकेले कुंडा पुलिस को प्रति माह लगभग 5 लाख रुपये की आय हो रही है।यह राशि कोतवाल के कारखास वसूलते है।इस अवैध वसूली की सत्यता जानने के लिए कोतवाल के सीयूजी नम्बर पर फोन किया तो वह नेटवर्क कवरेज से बाहर बता रहा था।सवाल उठता है क्या विहार रोड पर लग रही अवैध बालू की मंडी बगैर पुलिस के रजामंदी से नही लग रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *