जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्त पदों हेतु आउटसोर्सिंग/ सेवा प्रदाता एजेंसी/ व्यक्ति करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 July, 2021 17:37
- 443

प्रतापगढ
20.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्त पदों हेतु आउटसोर्सिंग/सेवा प्रदाता एजेन्सी/व्यक्ति करें आवेदन
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ में ए0डी0आर0 सेन्टर में सृजित पदों में चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) 02 पद, चौकीदार 01 पद, सफाई कर्मी 01 पद पर नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त की जानी है। इच्छुक आउटसोर्सिंग एजेन्सी/सेवा प्रदाता एजेन्सी आवश्यक कुशल कार्मिकों की भर्ती के लिये सेवा प्रदान किये जाने का पूर्ण विवरण सहित आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दिनांक 19 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होने बताया है कि ए0डी0आर0 सेन्टर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 02 पद तृतीय श्रेणी कनिष्ठ लिपिक के पद खाली है, इच्छुक व्यक्ति कनिष्ठ लिपिक हेतु निःशुल्क आवेदन 19 अगस्त 2021 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय परिसर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।
उन्होने यह भी बताया है कि इसके अलावा जनपद में स्थायी लोक अदालत में स्टेनोग्राफर/आशुलिपिक का 01 पद खाली है जिसमें जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय से सेवानिवृत्त ऐसे शासकीय सेवक जिनकी आयु आवेदन की अन्तिम तिथि को 65 वर्ष से कम हो वह अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दिनांक 19 अगस्त तक 2021 तक जमा कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया है कि रिक्त पदों की अधिक जानकारी जनपद न्यायालय की वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/pratapgarh-district से प्राप्त कर सकते है।
Comments