शीतगृह में भंडारित आलू की निकासी तीव्र गति से कराएं--- जिला उद्यान अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2021 20:37
- 445

प्रतापगढ
26.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शीतगृह में भण्डारित आलू की निकासी तीव्र गति से कराये-जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा एवं शीतगृह स्वामियों ने समस्त भण्डारण करने वाले कृषकों से अपील करते हुये कहा कि शीतगृह में भण्डारित आलू की निकासी तीव्र गति से करायें। उन्होने बताया है कि देश एवं प्रदेश में चल रही आलू के बाजार भाव को दृष्टिगत रखते हुये आलू की निकासी कम है। यदि निकासी इसी गति से चलती रही तो शीतगृहों में आलू अवशेष रहने की सम्भावना रहेगी। शीतगृह स्वामी कृषकों एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर आलू निकासी की गति तीव्र करायें। यदि वर्तमान में आलू निकासी में तेजी नही लाई गई तो आने वाले समय में आलू के बाजार भाव का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। समस्त कृषक/भण्डारणकर्ता भण्डारित आलू की निकासी कोल्ड स्टोरेज से कराते रहे जिससे भविष्य में विपरीत परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।
Comments