जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा--9 में रिक्त 02 स्थानों पर प्रवेश हेतु 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 September, 2021 18:29
- 454

प्रतापगढ
17.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-9 में रिक्त 02 स्थानों पर प्रवेश हेतु 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2022-23 हेतु कक्षा-9 में 02 रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 31 अक्टूबर 2021 तक कर सकते है। परीक्षा की तिथि 09 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है। उन्होने प्रवेश हेतु पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि शिक्षण सत्र 2021-22 में प्रतापगढ़ (उ0प्र0) जनपद के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा-8 के अध्ययनरत छात्र हैं तथा वे प्रवेश पाना चाहते है पात्र हैं। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2006 तथा 30.04.2010 (दोनो दिवस शामिल) के बीच होना चाहिये। यह एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ-साथ सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों पर लागू है। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9415609239, 9631517766, 9598033325 एवं 7007368117 पर सम्पर्क कर सकते है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in वेबसाइट पर कर सकते है।
Comments