यूनानी इलाज के नाम पर पांच लाख की ठगी करने वाले दो फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2021 17:03
- 1018

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
यूनानी इलाज के नाम पर पांच लाख की ठगी करने वाले दो फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीतल व तांबे के बर्तन साफ करने झांसा देकर घर में घुस कर भी ठगी करते आरोपी
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा -2 पुलिस ने सेक्टर और सोसाइटी में जाकर फर्जी डॉक्टर बनकर यूनानी पद्धति से इलाज करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह तांबे और पीतल के बर्तन साफ करने के बहाने भी लोगों को लूट लेता था। पुलिस ने इनके पास से साढ़े चार लाख रुपये और दवाइयों की शीशी, मेडिकल उपकरण व लोगों से ठगी किये हुए पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में बैठे मोहम्मद चांद पुत्र तंजीम व आरिश पुत्र मोहम्मद आरिफ दोनों शातिर किस्म के ठग है. जिन्होंने बीते 21 अक्तूबर को रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी की पत्नी से उनके घुटने के दर्द को यूनानी इलाज से ठीक करने के नाम पर पाँच लाख की ठगी को अंजाम दिया था वही बीते 25 सितम्बर को पीड़ित के घर में घुसकर ताँबे व पीतल के वर्तन साफ करने के नाम पर पीड़ित की पत्नी से उनके सोने के आभूषण ठग कर फरार हो गए थे जिंसकी शिकायत दोनों पीड़ितों द्वारा थाना बीटा -2 में कराई गई थी।
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे मे बताया कि इन दोनों ठगों ने बीते 21 अक्तूबर को रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी की पत्नी से उनके घुटने के दर्द का इलाज पद्धति से इलाज करने के नाम पर पाँच लाख की ठगी को अंजाम दिया था. वही बीते 25 सितम्बर को शिवम सिंह के घर में घुसकर ताँबे व पीतल के वर्तन साफ करने के नाम पर पीड़ित की पत्नी से उनके सोने के आभूषण ठग कर फरार हो गए थे जिंसकी शिकायत दोनों पीड़ितों द्वारा थाना बीटा -2 में कराई गई थी।
थाना बीटा-2 पुलिस जाँच के दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दोनों अभियुक्तों को थाना बीटा -2 क्षेत्र के पी -3 गोलचक्कर से दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया हैं, और इनकी निशानदेही पर साढ़े चार लाख रुपये नगद,दवाइयों की शीशी,मेडिकल उपकरण व लोगों से ठगी किये हुए पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
Comments