"व्यापारी स्वास्थ्य बीमा" योजना की मांग सहित 14 मुख्य मांगे मांगी व्यापारियों ने
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 December, 2021 14:01
- 1732

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट - शादाब
"व्यापारी स्वास्थ्य बीमा" योजना की मांग सहित 14 मुख्य मांगे मांगी व्यापारियों ने
"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" (uttar pradesh adarsh vyapar mandal) ने भाजपा (bjp) के घोषणा पत्र में व्यापारियों की मांगों को शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की "घोषणा पत्र समिति "की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (rita bahugana joshi) को 14 सूत्रीय का "मांग पत्र" सौंपा
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार। मंडल ने व्यापारियों के 14 सूत्रीय "मांग पत्र" जारी करने के एक दिन बाद से प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को "मांग पत्र" देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उनके डाली बाग स्थित आवास पर उनसे मिला तथा भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता जोशी को प्रदेश के व्यापारियों की मांगों का 14 सूत्री "मांग पत्र" सौपा।
संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए तथा व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रदेशभर के व्यापारियों से राय मशवरा करके 14 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है। जिसमें प्रदेश में "ई कॉमर्स नीति" बनाए जाने "व्यापारी नीति आयोग" के गठन एवं "व्यापारी स्वास्थ्य बीमा" योजना की मांग सहित 14 मुख्य मांगे हैं। उन्होंने कहा जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करेगा तथा सरकार बनने पर 3 माह में पूरा करने का विश्वसनीय वादा करेगा व्यापारी उस राजनीतिक दल को चुनाव में सहयोग करेंगे तथा अपनी ताकत झोकेंगे।
Comments