विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल/दुर्गा वाहिनी कार्यककर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन, कश्मीरी हिन्दुओ की हत्या का जताया विरोध
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 October, 2021 22:56
- 1521

PPN
विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल/दुर्गा वाहिनी कार्यककर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन, कश्मीरी हिन्दुओ की हत्या का जताया विरोध
फतेहपुर।
विगत पाँच दिनों से कश्मीर घाटी में जेहादियों द्वारा कश्मीरी हिन्दुओ की लगातार की जा रही नृशंस हत्या को लेकर विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल/दुर्गा वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन के माध्यम से संगठन पदाधिकारियों ने राज्यपाल से कहा कि कश्मीर घाटी में गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं का हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं।
व सरकार से मांग करते हैं कि वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसते हुए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिन्दुओ के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वछंद विचरण की पुख्ता सुरक्षा ब्यवस्था कराये। हिन्दू समाज के पुनर्वास के बगैर आतंकवाद पर लगाम लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हिंदुओ की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित समस्त हिन्दू समाज आहत व आंदोलित है। जो कि सम्पूर्ण भारत मे आतंकवाद का पुतला दहन करेंगे। भारत की पावन धरा को रक्त रंजित करने वालों को इसे तोड़ने का उनका कुत्सित प्रयास करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त रुख अख्तियार करते हुए जेहादी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाए। भारत की अखंडता व एकता के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र कृत संकल्पित है। जेहादी आतंकवादियों को हम मुंहतोड़ जवाब देना अच्छी तरह जानते हैं। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का एक एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्तपर है।
आतंकवाद को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कंसने के लिए विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा।
बलिदानी हिन्दू-सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता व सम्पूर्ण हिन्दू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उनका बलिदान ब्यर्थ नहीं जाएगा। भारत जहरीले साँपों का सर कुचलना अच्छी तरह जानता है। अब भारत के हाँथ से इस्लामिक जिहादी आतंकवाद की कब्र खोदने की हम मांग करते हैं।
इस अवसर पर रामू कश्यप,मोनू सोनी, मिन्टू सोनी, माया शुक्ला, मनोरमा शुक्ला, मनोज कुमार, आशीष मिश्रा, किशन शुक्ला, हिमांशु, संदीप तोमर, लोकेश कुमार, विजय शंकर मिश्रा, आदित्य शर्मा, राकेश कुमार, गौरव त्रिवेदी, रुचि श्रीवास्तव समेत लगभग तीन सैकड़ा संगठन कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments