आदमपुर नौबस्ता के किसानों और मजदूरों ने धरना किया समाप्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 December, 2021 17:39
- 754

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता सुनील मणि
आदमपुर नौबस्ता के किसानों और मजदूरों ने धरना किया समाप्त
गंगागंज लखनऊ ,,यूपीड़ा के तानाशाही पूर्ण रवैये के विरोध में छः दिनो से ग्राम सभा आदमपुर नौबस्ता के किसानो और मज़दूरों द्वारा जारी धरना आदरणीय उप ज़िला अधिकारी महोदया ने पूर्ण ज़िम्मेदारी लेते हुए 15 दिनो में सभी कार्य करवाने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त करने का आग्रह किया तत्पश्चात धरना समाप्त किया गया !
उक्त समय पर SDM UPIDA , सहित युपिडा के तमाम इंजीनियर और तहसील प्रशासन मौजूद रहा !
वार्ता सौहार्द पूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हुयी !

Comments