दादरी बाईपास पर धू-धू कर जला ट्रक, जलते ट्रक से कूद कर चालक ने जान बचाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 February, 2021 18:31
- 1583

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Pandey
दादरी बाईपास पर धू-धू कर जला ट्रक, जलते ट्रक से कूद कर चालक ने जान बचाई
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक के केबिन में अचानक से आग लग गई देखते-देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक ट्रक जलकर खाक हो गया था।
दादरी बाईपास पर धू-धू करके कर जलता हुए ट्रक के आग पर काबू पाने पर फायर ब्रिगेड की गाडियों कि घंटे भर मशक्कत करनी पड़ी तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक ट्रक जल कर खाक हो गया था। पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियो ने बताया ट्रक के ड्राईवर कासिम के अनुसार वह लोहे की चादर लेकर गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर जा रहा था। जब ट्रक दादरी बाईपास पर चलते हुए ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई।
उसने फौरन ट्रक को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में आग भड़कती चली गई। पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने आग पर काबू पाया ।
लेकिन तक तक ट्रक जलकर खाक हो गया था। अधिकारियों का कहना है इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया। अगर समय रहते हुए फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँच जाती तो इतना बड़ा नुकसान ने होता।

Comments