लखनऊ बनेगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हब, शहीद पथ के पास बनेगा भव्य संस्कृति भवन

लखनऊ बनेगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हब, शहीद पथ के पास बनेगा भव्य संस्कृति भवन

लखनऊ बनेगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हब, शहीद पथ के पास बनेगा भव्य संस्कृति भवन

शहीद पथ के समीप बनेगा नया संस्कृति मुख्यालय, एक ही छत के नीचे होंगे सभी निदेशालय।

​6 जनवरी से दौड़ेगी डबलडेकर बस, 1090 चौराहे से रेजीडेंसी तक का होगा सफर।

लखनऊ। लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने राजधानी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। पर्यटन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने शहीद पथ के निकट एक नवीन 'संस्कृति भवन' के निर्माण के निर्देश दिए, जहाँ विभाग के सभी निदेशालयों के कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के नए परिसर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की योजना तैयार की गई है। शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार कराने के लिए 1090 चौराहे से रेजीडेंसी तक डबलडेकर बस सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मंत्री जी 06 जनवरी को सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

​पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया कि लखनऊ को आगरा और काशी की तर्ज पर ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाया जाएगा। इसके लिए 17 नगर निगमों के पार्कों में पर्यटन और संस्कृति पार्क विकसित किए जाएंगे। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फाइलों को लटकाने और भुगतान में देरी करने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन संग्रहालयों, स्मारकों और ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले वाद्ययंत्रों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री अमृत अभिजात सहित विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जहाँ हरदोई, चित्रकूट और मैनपुरी सहित कई जिलों के विकास कार्यों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *