दीक्षांत समारोह में मेधावियों को राज्यपाल ने दिया मैडल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 November, 2021 17:01
- 1572

PPN NEWS
लखनऊ।
दीक्षांत समारोह में मेधावियों को राज्यपाल ने दिया मैडल
दिव्यांगजन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित डॉ शकुंतला विश्वविद्यालय ने अपना 8वाँ दीक्षांत समारोह मनाया.. जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की. इस मौके पर राज्यपाल ने डॉ .श्रुति व डॉ रुपाली शर्मा सहित 145 मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया.. इसके अलावा विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा व कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने वाली हिमानी को 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया.. साथ ही दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया.
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन हर व्यक्ति की अपनी विभिन्नता है किसी के अंदर एक गुड़ तो किसी के कई गुड़ होते है.. इसीलिए जरूरी है कि हर जो भी छात्र अपने क्षेत्र में बेहतर कर सकता है उसे उस क्षेत्र में जाना चाहिए.. राज्यपाल ने कहा कि हम लोगों को अंगदान के प्रति भी जागरूक होना चाहिए ताकि.. किसी की जान बच सके.
मैडल से समानित मेधावियों ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से निकलकर सामज हित मे काम करेंगे क्योंकि बहुत सी ऐसी व्यवस्था है जिससे लोग परिचित नहीं है.. छाए क्यों न तो राईट टू एडुकेशन हो..या फिर जेंडर के प्रति योगदान हो.
Comments