समाजसेवियों के सहयोग से वीरांगना की भव्य प्रतिमा स्थापित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 December, 2021 09:54
- 559

PPN NEWS
संवाददाता सुनील मणि
समाजसेवियों के सहयोग से वीरांगना की भव्य प्रतिमा स्थापित
गोसाईगंज, लखनऊ- बीते 16 नवंबर की रात गोसाईगंज ब्लॉक के अंतर्गत सेल्हू मऊ ग्राम पंचायत में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा अराजक तत्वों के द्वारा खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधियों ने किए गए कृत्य की कड़ी निंदा की थी, तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की थी, जिसकी शिकायत नगराम कोतवाली में की गई थी।
क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवियों के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर के अवसर पर 1857 गदर क्रांति की महानायिका उदा देवी पासी की मूर्ति को स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा धूमधाम से पुनः स्थापित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने कहा वीरांगना उदा देवी पासी, पासी समाज के लिए गौरव हैं, उनके पति मक्का पासी पासी पलटन में कमांडर थे, अंग्रेजो के द्वारा बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या कर दिए जाने के बाद महानायिका ने खुद मोर्चा संभाला उन्होने लखनऊ के हुसैनगंज में पेड़ के ऊपर चढ़ कर 36 अंग्रेजों को अपनी गोली का निशाना बनाया था।
अंग्रेजों को जानकारी होने के बाद उनके द्वारा पेड़ को चारों तरफ से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें वीरांगना उदा देवी पासी को कई गोलियां लगी और वह पेड़ से नीचे आ गिरी। जब अंग्रेजों ने देखा की उन पर गोली चलाने वाली एक महिला है, जो पुरुष वेशभूषा में है, तो अंग्रेज अचंभित रख रह गए और कहा यदि हमें ज्ञात होता की हम पर गोली चलाने वाला पुरुष नहीं एक महिला है, तो हम कभी भी उस पर गोली नहीं चलाते और उन्होंने वीरांगना के सम्मान में अपनी टोपी उतार दी।
समाजसेवी जिन्होंने योगदान दिया विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर, सूरज प्रधान खेवली, अनोद कुमार रावत, दारा सिंह यादव, रामलाल रावत, दीपक सिंह, प्रधान विजय सिंह, तीरथ राम, वासुदेव प्रधान, अकरहदू रवि यादव, राममिलन रावत सहित तमाम क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मूर्ति स्थापना में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया।
Comments