एसआरएन ट्रामा सेंटर के बाहर जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, एंबुलेंस पर पथराव।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 October, 2021 11:59
- 1880

क्राइम न्यूज़, अपरध समाचार
प्रकाश प्रभाव
Zaman Abbas
प्रयागराज : एसआरएन ट्रामा सेंटर के बाहर जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, एंबुलेंस पर पथराव।
हास्पिटल ट्रामा सेंटर के बाहर बृहस्पतिवार भोर में जूनियर डाक्टरों ने जमकर हंगामा किया। रास्ते से वाहन हटाने के विवाद में 108 एंबुलेंस सहित कई वाहनों पर पथराव कर दिया। इसमें पुलिस का भी एक वाहन शामिल है। वाहन चालकों का आरोप है कि हमलावार नशे में थे। इस मामले में अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
क्षतिग्रस्त वाहन चालकों के मुताबिक भोर में करीब चार बजे नए यमुना पुल पर हुए सड़क हादसे में घायलों को लेकर वह एसआरएन पहुंचे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एंबुलेस अस्पताल के गेट के बाहर ख़ड़ी थी। इसी बीच कुछ जूनियर डाक्टर पहुंच गए। वह वाहनों को रास्ते से हटाने की बात कहने लगे। इसी को लेकर चालकों से उनका विवाद हो गया।
आरोप है कि जूनियर डाक्टरों ने पथराव कर एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए और चालकों से भी मारपीट की। इस घटना से अस्पताल के पास कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची रही। चालकों ने पुलिस को बताया कि एक हमलावर एप्रन भी पहने हुए था। हमलावरों की संख्या तीन से चार थी। उधर एसआईसी डॉ. अजय सक्सेना ने इस तरह की घटना से उन्होंने कोई जानकारी नहीं है।
चौकी प्रभारी दयाराम पाल के इस घटना की किसी ने शिकायत नहीं की है न ही तहरीर मिली है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि वह मीटिंग में हिस्सा लेने लखनऊ आए हैं। उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments