विक्रम पलटने से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं में महिला की मौत, अबोध घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 October, 2021 23:29
- 1995

विक्रम पलटने से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं में महिला की मौत, अबोध घायल
पी पी एन न्यूज
गाजीपुर/फतेहपुर
गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव से महज 100 मीटर दूर लक्ष्मणपुर गाँव के पास पितृ अमावस्या में गंगा स्नान कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे विक्रम पलटने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी उसके नाबालिग पौत्र समेत लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गाँव से बीते बुधवार पित्र अमावस्या के अवसर पर गांव का ही एक विक्रम लगभग एक दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर गंगा स्नान कराने जा रहा था। तभी जैसे ही विक्रम सवार थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गाँव के नजदीक पहुँचे आगे चल रहे विक्रम को ओवर टेक करने में अनियंत्रित होकर विक्रम पलट गया।
फलस्वरूप विक्रम सवार महिला रीता त्रिवेदी 45 वर्षीय पत्नी रमा शंकर त्रिवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी उनके सात वर्षीय नाबालिग पौत्र समेत विक्रम चालक व लगभग आधा दर्जन सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आनन फानन विक्रम के नीचे दबी सवारियों को बाहर निकलवा 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाते हुए।
मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।
मामले के बावत थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि मृतका के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर विक्रम चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Comments