सेतु निगम की लापरवाही व कामचोरी एक बार फिर हुई उजागर।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 October, 2020 05:15
- 1393

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
सेतु निगम की लापरवाही व कामचोरी एक बार फिर हुई उजागर।
सेतु निगम कर रहा है जनता के साथ खिलवाड़, हैदरगंज तिराहे से लेकर मीना बेकरी तक पुल निर्माण का कल होना है वर्चुअल उद्घाटन। वर्चुअल उद्घाटन में मुख्य अतिथिके रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वा गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल। वर्चुअल उद्घाटन 1 दिन पहले बुलाकी अड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन जताया। साथ साथ प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सेतु निगम की लापरवाही भी की उजागर। सेतु निगम ने पुल निर्माण तो कराया लेकिन नीचे की रोड और नाली नही बनाई। नालिया नही बनाने के कारण लोगो के घरों में भर रहा है पानी जिस वजह से लोगो के घरों की दिवाले वा दुकान के पिलर हो रहे है कमजोर जिसके चलते हो सकता है कोई बड़ा हादसा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष नजमी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा अगर यह नालियां और रोड सही नहीं कराई गई तो हम व्यापारी फिर करेंगे प्रदर्शन। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो तौहीद सिद्दीकी नजमी के नेतृत्व में हैदरगंज तिराहे पर जताया गया विरोध प्रदर्शन

Comments