संविधान दिवस के अवसर पर जूनियर हाईस्कूल, सराई गोसाईगंज में समाज सेवी व विधिक छात्र सौम्य कुमार सिंह ने बच्चों से कि खास वार्ता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 November, 2021 20:48
- 1485

PPN NEWS
संविधान दिवस के सुअवसर पर जूनियर हाईस्कूल, सराई गोसाईगंज में समाज सेवी व विधिक छात्र सौम्य कुमार सिंह ने बच्चों से खास वार्ता में उन्हें भारतीय संविधान की महानता, गरिमा और उसकी शुचिता का वर्णन किया। साथ ही उन्हें मतदान के विषय में जागरूक किया व संविधान की प्रस्तावना (Preamble) की शपथ दिलाई गई। इस अवसर ग्राम प्रधान अर्चना पटेल , राजा पटेल, मयंक पटेल व राज ने अपनी सेवा की जिससे कार्यक्रम संभव हो पाया, साथ ही विद्यालय की आदरणीय प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षकगण का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Comments