जिला अस्पताल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा एक स्वास्थ्य कर्मी को पुलिस ने जमकर धुना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 December, 2021 21:15
- 1954

PPN NEWS
कानपुर
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
जिला अस्पताल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा एक स्वास्थ्य कर्मी को पुलिस ने जमकर धुना
कानपुर देहात जनपद के जिला अस्पताल में काफी समय तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा वही जिला अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था भी बाधित रही दूरदराज से आए मरीज भी परेशान दिखे मामला जिला अस्पताल परिसर में हो रही खुदाई के बाद मिट्टी को बाहर ले जाने का कार्य किया जा रहा है इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने कुछ आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी से लेकर आला अधिकारियों तक दी गई इसी दौरान विरोध कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रजनीश शुक्ला ने अभद्रता कर दी और हाथापाई भी शुरू कर दी यही नहीं सूत्रों की माने तो अकबरपुर कोतवाल के दांत से काट लिया फिर क्या था पुलिस ने उक्त व्यक्ति को जमकर धुना यही नहीं उनके बचाव में आने वाले व्यक्तियों को भी लाठी खानी पड़ी जिला अस्पताल का माहौल गरम दिखा इस मौके पर उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी सहित अकबरपुर कोतवाली का फोर्स द्वारा उक्त कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कराई गई बताते चलें उक्त स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पूर्व में भी अफसरों के साथ अभद्रता के कई मामले दर्ज है।
Comments