सड़क दुर्घटना से दो सगे भाइयों की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 January, 2021 03:19
- 2092

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
सड़क दुर्घटना से दो सगे भाइयों की मौत
शिवगढ़ रायबरेली थाना क्षेत्र केपर भवानीगढ़ चौराहा के पास अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे गंगादीन चितवनिया के रहने वाले सूरज 22 वर्ष व दिवाकर 11 वर्ष सुबह अपनी बहन के यहां जोहवा सार्की खिचड़ी देने जा रहे थे ।
वही भवानीगढ़ चौराहे के पास अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने दोनों को सीएससी शिवगढ़ भिजवाया दोनों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिवारजनों वह ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई थानाध्यक्ष शिवगढ़ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया की पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है ।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Comments