सीओ सदर ने किया गोसाईगंज थाने का मुआयना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 January, 2021 16:32
- 922

prakash prabhaw news
अयोध्या
सीओ सदर ने किया गोसाईगंज थाने का मुआयना
गोसाईगंज अयोध्या। सोमवार को गोसाईगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीओ सदर राम कृष्ण चतुर्वेदी के ने अभिलेखों देखे और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीओ सदर 1:30 बजे अचानक थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो खामियों मिली उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच कर लंबित विवेचनाओ को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
थाने में हेल्प डेस्क का निरीक्षण के साथ मालखाने असलहे व बंदूकों की बारीकियों को भी देखा। वही सीओ थाने की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। सीओ ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह जनता के बीच जाकर लोगों से अपील करें कि ठंड और कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाए। जिससे घने कोहरे में रात्रि में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा मौजूद रहे।
Comments