दिनकर जयंती पर होगी काव्यपाठ प्रतियोगिता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 August, 2020 23:39
- 1595

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
30/08/2020
दिनकर जयंती पर होगी काव्यपाठ प्रतियोगिता
सांगीपुर,प्रतापगढ़।आगामी 23 सितंबर को दिनकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम ने अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता दिनकर जी के काव्यपाठ से संबंधित होगी ।
यह प्रतियोगिता दो समूहों में होगी -- कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग। कनिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष तक की उम्र के वे बच्चे भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2009 को या उसके बाद हुआ हो।
*वरिष्ठ वर्ग में 11वर्ष 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के वे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2002 को या उसके बाद और 31 अगस्त, 2009 को अथवा उससे पहले हुआ हो ।
*काव्यपाठ का समय कनिष्ठ वर्ग के लिए 1:30 से 2 मिनट
और वरिष्ठ वर्ग के लिए 2 से 3 मिनट होगा ।कविता का चयन प्रतियोगी स्वयं करेंगे ।
कविता शुद्ध और प्रामाणिक होनी चाहिए। अलग-अलग मुक्तकों की बजाय एक ही भाव की कविता या प्रसंग होना चाहिए।
ओज कवि अंजनी अमूह ने बताया कि कविता ओज, शृंगार, प्रबोधन, व्यंग्य, करुणा, मानवीय सरोकार -- किसी भी पक्ष से संबंधित हो सकती है।आकलन का आधार आत्मविश्वास, पूर्ण स्मरण, शुद्ध उच्चारण, हाव-भाव और प्रभावी प्रस्तुति होगा ।
समय-सीमा से कम या अधिक बोलने वाले वाचकों के अंक काटे जाएँगे ।
कागज़ देखकर पढ़ने वाले को प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिलेगा।
Comments