अब समर विहार कॉलोनी का भी होगा सौंदर्यीकरण

अब समर विहार कॉलोनी का भी होगा सौंदर्यीकरण

PPN NEWS


अब समर विहार कॉलोनी का भी होगा सौंदर्यीकरण


लखनऊ: समर विहार कॉलोनी आलमबाग लखनऊ में सब्जी मंडी की ओर से जाने वाली पहली सड़क के दोनों ओर विक्रम चौहान जी के मकान न. 224 A से इक़बाल सिंह के मकान न. 220 तक टाइल्स लगाने के कार्य विधिवत पूजा के साथ प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट, क्षेत्र के पार्षद गिरीश मिश्रा एवं अच्छी संख्या में कॉलोनी के निवासियों ने सहभागिता की।

कृपाल सिंह ऐबट ने सूचित किया कि विगत 5 वर्षों विशेषतः जब से प्रसिद्ध समाजसेवी गिरीश मिश्रा इस क्षेत्र के सभासद चुने गये हैं कॉलोनी के विकास और सुंदरता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । चौड़ी और सुंदर सड़के, दर्शनीय पार्क, पर्याप्त लाईट्स, अनवरत पानी सप्लाई के अतिरिक्त कॉलोनी में पी एन जी पाइपलाइन भी डाल दी गयी है।

कॉलोनी के अंदर बिछी हुई बहुत सी सड़को के किनारे टाइल्स लगाने का कार्य पूरा हो गया है और बची हुई सड़कों के किनारे टाइल्स लगवाने के लिए गिरीश मिश्रा प्रयासरत हैं। गिरीश मिश्रा के प्रयत्नों से ही लगभग तीन वर्ष पहले नगर निगम लखनऊ ने समर विहार कॉलोनी को अधिग्रहित कर लिया है। उपस्थित जन समूह द्वारा पार्षद के प्रति आभार प्रदर्शन के उपरान्त कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *