सेहगो रायबरेली में सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कालेज सेहगो बछरावां में पटेल जी क़ी मूर्ति अनावरण में पहुंचे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 December, 2021 12:10
- 1158

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता सुनील मणि
बछरावां= सेहगो रायबरेली में सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कालेज सेहगो बछरावां में पटेल जी क़ी मूर्ति अनावरण में पहुंचे
छत्तीसगढ़ मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी का स्वागत प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया! इस दौरान मंच पर सुशील पासी ने कहा क़ी आज किसान अपनी उपज बेंचने क़ो धक्के खा रहा। सुशील पासी ने कहा क़ी गर जनता चुनाव में मौका देती हैं तों कलम क़ी ताकत किसानों, नौजवानों क़े हाथो में होगी।वही मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने कहा क़ी जाति धर्म क़े बजाए सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस क़े हाथो क़ो उत्तर प्रदेश क़ी जनता मजबूत करे। जिससें छत्तीसगढ़ क़ी तरह यहां भी किसानों का कर्जा माफ़ व 25 सौ रुपए कुंतल धान गेहूं क़ी उपज किसानों क़ो मिल सके। इस दौरान मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल एवं सांसद प्रतिनिधि क़े एल शर्मा ने डिग्री कालेज क़े प्रबंधक अमर चौधरी क़े साथ वल्लभ भाई पटेल क़ी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में लिपिक सरवन और समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही इस दौरान जनता में कांग्रेस क़े प्रति भरपूर उत्साह दिखा
Comments