सभासद ने जिलाधिकारी से की नगर पालिका अधिकारी की शिकायत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 January, 2021 04:33
- 3212

सभासद ने जिलाधिकारी से की नगर पालिका अधिकारी की शिकायत
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदियाना वार्ड नं०31 निवासी सभासद गोपाल रस्तोगी ने नगर पालिका परिषद द्वारा प्रकाश निरीक्षक की गलत ढंग से नियुक्ति करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता सभासद ने मामले के बावत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को बताया की नगर पालिका परिषद ने गलत ढंग से प्रकाश निरीक्षक की नियुक्ति की है। जिसकी लिखित शिकायत उसने तत्कालीन जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन से की थी। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अपर उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी को मामले की जाँच कर शीघ्रता के साथ रिपोर्ट देने के लिये निर्देशित किया था।
लेकिन दोनों ही जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले की जाँच कर दोषी प्रकाश निरीक्षक के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने के छः माह बीतने के बावजूद भी आरोपित का बचाव कर केवल टरकाऊ जवाब ही देते आ रहे हैं।
शिकायत कर्ता ने प्रशासनिको पर केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद निरंजन ज्योति के आदेशों को दरकिनार करने का आरोप लगाया।
जिलाधिकारी श्रीमती दुबे ने शिकायतकर्ता को मामले की जाँच करवा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Comments