भारती जनता पार्टी से प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी नाका थाना क्षेत्र अम्बर बाजार पहुची।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2021 17:18
- 2130

PPN NEWS
लखनऊ
भारती जनता पार्टी से प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी नाका थाना क्षेत्र अम्बर बाजार पहुची।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ थाना नाका हिंडोला के अंतर्गत बुधवार को दिन में प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी अम्बर बाजार में पहुची।
प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी व उनके कार्यकर्ता शानू ने अम्बर बाजार के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह व महामंत्री नरेश खुराना ने अम्बर बाजार के व्यापारी अशोक ,विक्की विज्जू ,बबलू शहंशाह व अन्य व्यापरियों से मुलाकात कराई। मुलाक़ात के दौरान संसद ने वहाँ उपस्थित लगभग सभी व्यापारियों से उनके हाल चाल पूछे इसके साथ ही चल रहे व्यापार की हालात पर भी चर्चा की।
वही सांसद रीता बहुगुणा जोशी का अम्बर बाजार के व्यापारियों ने फूल देकर किया स्वागत ।
Comments