आवास के लिए आस लगाए बैठे हैं झोपड़ी में रह रहे पात्र परिवार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 October, 2021 10:51
- 1805

PPN NEWS
आवास के लिए आस लगाए बैठे हैं झोपड़ी में रह रहे पात्र परिवार
मोहनलालगंज
Report, शशांक मिश्रा
विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत सिसेंडी गांव में लगभग एक दर्जन से अधिक पात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से आज भी वंचित है , वह आज भी आवास पाने के लिए सरकार व शासन की ओर ताक रहे हैं । गांव में लगभग एक दर्जन से अधिक आवासों के पात्र लोगों को यह योजना सपना देखने के जैसा है ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गांव के अन्य नागरिकों ने बताया कि भैरों खेड़ा मजरा सिसेंडी कि रेखा व उनके पति राजू अपने 6 बच्चों के साथ लगभग 30 वर्षों से कच्ची झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि बारिश में छत की जगह रखी सीमेंट की चद्दरे भी टपकने लगती हैं , तब हम अपने बच्चों के साथ एक कोने में दुबक कर रात व्यतीत करते हैं । घर के पीछे का मकान गिरने की वजह से जंगल हो गया है , जिससे जहरीले जीव जंतु का आने का डर हमेशा लगा रहता है ।
उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज एवं ग्राम प्रधान सहित प्रधान प्रतिनिधि व सचिव सहित अन्य अफसरों के यहां दस्तक देने के बावजूद भी उन्हें आज तक आवास नहीं मिल सका है । गरीबों एवं निर्बल व्यक्ति का कोई सुनने वाला नहीं है ।
ग्रामीणों ने बताया कि सिसेंडी ग्राम पंचायत के मजरों में गहनता से जांच की जाए तो रेखा पत्नी राजू , राममिलन पुत्र रामकुमार , रमेश पुत्र लल्ला , जाहिद पुत्र साहिद , राजेश पुत्र मोहन सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग आज भी आवास पाने के लिए ताक लगाए बैठे हैं ।
Comments