आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द से मनाएं जाने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 October, 2021 17:56
- 1452

PPN NEWS
लखनऊ
आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द से मनाएं जाने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
मोहनलालगंज
Report, शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।शारदीय नवरात्रि व दशहरा पर्व पर शान्ति व्यवस्था को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने ने दोनों समुदाय के लोगों से परस्पर सौहार्द्र के साथ पर्व मनाने की अपील की। नवरात्रि और दशहरा के पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जाएं इसके लिए शुद्ध वातावरण बनाने पर बल दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने जूलूस व मेले आदि के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को प्रशासनिक तौर पर अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया।
बैठक में अपील की गई कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे जिससे दूसरे की भावनाएं आहत होती हों।एसीपी ने त्योहारों के दौरान बाजारों और पूजा स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए।प्रभारी निरीक्षक ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में ग्राम प्रधान,व्यापारी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Comments