पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा कार पलटी कार के उड़े परखच्चे सभी सवार सुरक्षित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 November, 2021 23:39
- 1432

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता सुनील मणि
नगराम गंगागंज ,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा कार पलटी कार के उड़े परखच्चे सभी सवार सुरक्षित
नगराम गंगागंज रोड के समीप भोला का पुरवा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील से लखनऊ की ओर जा रही uk06 AB 2970 मारुति सुजुकी फोर व्हीलर एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकराकर 30 फीट नीचे जा गिरी भोला का पुरवा गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक शंभू दत्त प्रजापति एवं ग्रामीणों द्वारा कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया चालक संतोष कुमार को मामूली चोटें आई आगे सीट पर बैठी महिला को भी मामूली चोटें आई दो बच्चे भी सुरक्षित निकाले गए शिक्षक संभू दत्त प्रजापति ने बताया कार में सवार लोग आजमगढ़ जिले से लखनऊ गृह प्रवेश में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे देखा जाए तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यह पहला बड़ा हादसा है

Comments