सफाई कर्मचारी की पीडित़ ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग मे की शिकायत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 December, 2021 12:27
- 1191

PPN NEWS
सफाई कर्मचारी की पीडित़ ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग मे की शिकायत
रिपोर्ट,शेर खाऩ
लखनऊ मोहनलालगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगवानपुर मे हर पंचायत की तरह इस पंचायत मे भी साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए गांव में सफाईकर्मी की तैनाती की गई थी। जिससे पंचायत चाक-चौबंद रह सके लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की पंचायत मे तैनात सफाईकर्मी आशुतोष अवस्थी सफाई नही करता जिससे पंचायत मे गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है नालिया चोक होने की वज़ह से रास्तो मे जल भराव कि स्थित बनी रहती जिसकी वज़ह से डेंगू,मलेरिया,जैसी अनेको गंभीर बीमारिया फैल सकती है ।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है सफाई कर्मी पंचायत के लोगो को धमकाता है और कहता है की मालिन व मुस्लिम बस्ती मे मै सफाई नही करता ना ही करवाता हुं जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो सफाई कर्मचारी ग्रामीणों को गोली मार देने की धमकी देते निकल लिया जिसकी ग्रामीणों ने लिखित मे आनलाइन शिकायत पंचायती राज विभाग की मो ताहिर, भवरेश्वर चौरसिया मो, इब्राहिम, सुरेंद्र रावत, दिलीप रावत, मो परवेज़ , मीनू , सरिता, राज बहादुर, मो नफीस, विमलेश चौरसिया, पवन कुमार,कल्लू पासी, मो अनीस आदि ग्रामीणों का कहना है की गांव में न तो नियमित रूप से सफाई कराई जाती है और न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण,नालियां कचरे से पटी हुई हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है बारिश के दिनों में लोगों को और परेशानी उठानी पड़ सकती, गांव में दिनभर मच्छर पनपते रहते हैं ऐसे ही हम सब लोग मच्छरों के जंजाल में फंसकर बीमार पड़ जाते हैं, गाँव में ज्यादातर गन्दगी फैली हुयी है।
सफाई कर्मचारी से सफाई के लिए कहने पर भद्दी,भद्दी गालियां सुनने को मिलती जिससे पीडित होकर ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग से लिखित मे आनलाइन शिकायत कर न्याय कि गुहार लगाई ।
Comments