पुलिस पर लगा युकोलिप्स्टिक पेड़ कटवा लिए जाने का आरोप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 August, 2020 00:27
- 2084

prakash prabhaw news
सीतापुर।
पुलिस पर लगा युकोलिप्स्टिक पेड़ कटवा लिए जाने का आरोप
एक महिला ने बेहमा चौकी पुलिस पर युकोलिप्स्टिक पेड़ कटवा लिए जाने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को दी सूचना ।
बेहमा चौकी , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कला क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहमा क्षेत्र के दौलतपुर निवासिनी मुन्नी देवी ने अपने खेत की मेंड़ पर लगे लिप्टिस के पेड़ों को पुलिस द्वारा कटवा लिये जाने का आरोप लागते हुए उपजिलाधिकारी सिधौली को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है|पीड़िता ने बताया मेरा खेत पुलिस पिकेट की मेंड़ एक ही है जिसके किनारे लगे पेंडो का कटान पुलिस के माध्यम से कटवा लिया गया है| जिससे पीड़ित महिला अपने खेत के किनारे लगे हुए पेडों को अपने कब्जे में लेने के लिए अधिकारियों से न्याय की मांग कर रही है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।

Comments