डॉ यूसुफ कुरैशी फिर बने ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष

डॉ यूसुफ कुरैशी फिर बने ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष

प्रकाश प्रभाव

लखनऊ।

डॉ यूसुफ कुरैशी फिर बने ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए डॉ. हाजी यूसुफ़ क़ुरैशी को र्निविरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। कोविड महामारी के कारण विगत दो साल से ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पा रहा था जिसे बुधवार 10 नवंबर को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न कराया गया।


चुनाव को राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में संपन्न कराया गया जिसमें प्रदेश भर से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हाजी यूसुफ़ क़ुरैशी ने कहा कि जिस तरह से ऑल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश के सदस्यों ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए फ़िर से चुना है इससे मेरी भी ज़िम्मेदारियां बढ़ गईं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में हमारे समाज का वोट पाने के लिए विभिनन सियासी दल हमसे संपर्क कर रहे हैं लेकिन हमने यह तय किया है कि हमारे समाज का वोट बेहद क़ीमती है और यह क़ीमती वोट उसी सियासी दल को जाएगा जो क़ुरैश समाज के फ़ला और बहबूद का काम कर सके। जो हमारे समाज के बच्चों की शिक्षा, हमारे व्यापार हमारे उत्थान की बात लिखित तौर पर कर सके।


डॉ. यूसुफ़ ने कहा कि हर बार सियास पार्टियां हमारा वोट तो ले लेतीं हैं लेकिन जब हमारे समाज की मांगों को पूरा करने की बात की जाती है तो हमें प्रशासनिक कार्यवाही का झांसा देकर टरका दिया जाता है जो अब नहीं होगा। हमारा क़ुरैश समाज एक था एक है और एक रहेगा। 

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के महासचिव एवं चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अधिकारी चौधरी आले उमर कुरैशी की निगरानी में संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि हमने इस पद के लिए पूरे प्रदेश से नामांकन मांगे थे लेकिन सभी ने नामांकन पत्र में एक ही नाम लिखा और वो नाम था डॉ. हाजी यूसुफ़ क़ुरैशी का। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें एक बार फिर से डॉ. हाजी यूसुफ़ क़ुरैशी की सरपरस्थी में काम करने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी, चुनाव अधिकारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप्र(एआईजेक्यू), चुनाव स्वागत कमेटी के चेयरमैन इमरान कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र(एआईजेक्यू), उत्तर प्रदेश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहायक चुनाव अधिकारी, साजिद कुरैशी, मोहम्मद अशफाक कुरैशी, प्रदेश सचिव एवं सहायक चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अधिकारी मुख़्तार अहमद कुरैशी प्रदेश सचिव उप्र, फुरकान कुरैशी प्रदेश सचिव, इसराइल कुरेशी प्रदेश सचिव तथा प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रहे।



ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव स्वागत कमेटी के चेयरमैन इमरान कुरैशी ने बताया की कोविड-19 के चलते ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया था परंतु अब जबकि देश और प्रदेश को कोरोना से थोड़ी राहत है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए इस चुनाव को संपन्न कराया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *