राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों एवं प्रबंध समिति ने लोगों को किया जन जागरुक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2021 10:52
- 1130

PPN NEWS
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों एवं प्रबंध समिति ने लोगों को किया जन जागरुक
महराजगंज (रायबरेली)।। 25 जनवरी 21 को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) बावन बुजुर्ग बल्ला में विद्यालय स्टाफ़,बच्चों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा के अनुरूप जाति,धर्म, भाषा,समुदाय की भावना से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गयी।बच्चों के माध्यम से यह संदेश उनके अभिभावकों तक प्रेषित किया गया।उसके उपरांत बच्चों को निःशुल्क बैग का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्र0अ0 धर्मकुमारी सहायक शिक्षक हरिबिन्दर, नीरज कुमार,अवनीश कुमार,संदीप वर्मा,वंदना सिंह,रजिया बेगम,दुर्गेश कुमारी,मनोज कुमार तथा SMC अध्यक्ष तहसीन बानो के साथ ही SMC के सदस्य तथा रसोइया उपस्थित रही।
Comments