नगराम में न्यू महाकाल जिम सेंटर का शुभारंभ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 January, 2021 18:24
- 1243

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नगराम में न्यू महाकाल जिम सेंटर का शुभारंभ
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ। नगर पंचायत नगराम में नववर्ष के पावन अवसर पर पुराना सिनेमा हॉल खुजौली रोड नगराम गढ़ी मोहल्ला में न्यू महाकाल फिटनेस जिम सेंटर का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया। नगराम नगर पंचायत में शारीरिक व्यायाम के लिए जिम सेंटर का उद्घाटन हुआ जिम सेंटर संचालक अमरदीप गुप्ता ने बताया नगर पंचायत व क्षेत्र के युवाओं में शारीरिक व्यायाम के माध्यम से उनके शारीरिक विकास का विशेष ध्यान दिया जाएगा ट्रेनर के रूप में हर बिंदु को ध्यान में रखकर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिम सेंटर के ट्रेनर अमरदीप गुप्ता महाकाल ने बताया नव वर्ष के शुभ अवसर पर जिम सेंटर का उद्घाटन किया गया है 1 जनवरी को उद्घाटन के दिन जिन लोगों ने जिम की शुरुआत की उनको एक टी-शर्ट मुफ्त में दी गई ट्रेनर ने बताया कि जिम में शौकीन लोगों के लिए चार सौ रुपए प्रति माह फीस के रूप में लिया जाएगा और पर्सनल ट्रेनिंग करने वालों के लिए एक हजार महीने फीस देनी पड़ेगी। नगराम नगर पंचायत के पुराना सिनेमा हॉल गढ़ी मोहल्ला में स्थित महाकाल जिम सेंटर का उद्घाटन हवन पूजा के साथ संपन्न हुआ।

Comments